ताजा खबरें

CRIME NEWS : मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, आंगन में खड़ी मोटरसाइकिल चुरा ले गए थे आरोपी, चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद,,,

जशपुर जिले की दुलदुला पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से चोरी हुई मोटरसाइकिल भी पुलिस ने बरामद की है आरोपियों ने घर के आंगन में खड़ी मोटरसाइकिल को मौका देखकर चोरी कर लिये थे,

इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अलेक्सियुस तिग्गा निवासी दुलदुला ने 30 नवंबर 2019 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया की 29 नवंबर की है शाम लगभग 07 बजे अपनी मोटर सायकल क्र. सी.जी. 14 एम.ए. 6820 हीरो स्पलेण्डर को घर के आंगन में खड़ा कर घर अंदर गया था, कुछ देर बाद वापस निकला तो उसका मोटर सायकल वहां नहीं था, कोई अज्ञात आरोपी उसके मोटर सायकल को चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दुलदुला में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 379 तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी व चोरी किया हुआ मोटर सायकल की लगातार पता-तलाश की जा रही थी।

Breaking jashpur : शातिर चोर पुलिस गिरफ्त में, घर से मोबाइल सहित अन्य सामान किया था चोरी, मोबाईल बेचने के फिराक में लगा था आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से मोबाईल जप्त,,,

प्रकरण की विवेचना दौरान दुलदुला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि उक्त चोरी हुआ मोटर सायकल आरोपी गौतम ताम्रकार के पास है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल दबिश देकर आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया एवं उसके कब्जे से चोरी किया हुआ मोटर सायकल क्र. सी.जी. 14 एम.ए. 6820 को जप्त किया गया। गौतम ताम्रकार से पूछताछ करने पर उक्त चोरी की घटना को अपने साथी अमृत राम के साथ मिलकर घटित करना स्वीकार किया। आरोपी अमृत राम को चौकी दोकड़ा पुलिस के सहयोग से उसके निवास से अभिरक्षा में लिया गया। आरोपी 1-गौतम ताम्रकार उम्र 28 साल निवासी बरजंग नगर कुनकुरी एवं 2-अमृत राम उम्र 25 साल निवासी शब्दमुंडा चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। विवेचना कार्यवाही एवं आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक ओ.पी. कुजूर, स.उ.नि. आभाष मिंज, प्र.आर. निर्मल बड़ा, आर. अलेक्सियुस तिग्गा, आर. परसु राम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal