ताजा खबरें

CRIME NEWS : बिना बताये घर से गई पत्नी जब वापस लोटी तो पति ने दी ऐसी सजा,,,,,,,,आरोपी पति गिरफ्तार,,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : घर से बिना बताये गई पत्नी को नाराज पति ने ऐसी साज दी की लकड़ी के डंडे से मार मार कर मोत घाट उतार दिया, मामले में पुलिस ने आरोपी पति को चंद घण्टो में ही गिरफ्तार कर लिया है, घटना जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र की है,

घटना के सम्बंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव महेन्द्र सिंह ने नारायणपुर थाना में सूचना दिया कि उसी के गांव का पहरू राम ने अपनी 35 साल की पत्नी को लकड़ी डंडा से मारकर हत्या कर दिया है, और उसकी लाश उसी के घर में पड़ी है मामले की सूचना मिलते ही नारायणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा की कार्रवाई कर मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की, इसकी जांच में मौत का कारण हत्या होना पाए जाने पर पुलिस ने मामले में धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया,

वहीं आरोपी पति पहरू राम को पुलिस ने हिरासत में लिया पुलिसिया पूछताछ के दौरान आरोपी पति पहरू राम ने बताया कि उसकी पत्नी 4 दिन पूर्व उसे बिना बताए कहीं चली गई थी और वह 4 दिनों से उसकी तलाश कर रहा था लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चल रहा था लेकिन 6 जुलाई को उसकी पत्नी वापस लौटी इसी दौरान 6 जुलाई की रात को ही आरोपी ने अपनी पत्नी से पूछा कि 4 दिनों तक तुम कहां थी जिस पर पत्नी के द्वारा कुछ भी नहीं बोलने और चुपचाप थी, इसी बात से नाराज होकर आरोपी पहरू राम ने अपनी पत्नी को लकड़ी के डंडे से मार मार कर उसकी हत्या कर दी मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है,

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में उ.नि. जे.एस. पैंकरा, प्र.आर. मोहन बंजारे, आर.सालदान तिग्गा, आर. सुरेश टोप्पो, आर. जगदीष मरावी, आर. हरीश केवंट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal