ताजा खबरें

फंदे पर लटकी मिली युवक-युवती की लाशः पुलिस को मिली बुलेट बाइक।

 

जगदलपुर: जिले में प्रेमी जोड़े की लाश फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली है। युवक-युवती का शव जगदलपुर में सरगीपाल रेलवे स्टेशन के पास पाया गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है। घटना स्थल से मृतक की बुलेट बाइक मिली है। बोधघाट थाना प्रभारी ने बताया कि, आज दोपहर रेलवे स्टेशन सरगीपाल मोड़ पर युवक और युवती का शव पेड़ पर कपड़े से आमने-सामने लटका मिला। दोनों जगदलपुर के ही रहने वाले है।

 

मृतक युवक की पहचान गुंडाध्रुव वार्ड निवासी हरविंदर सिंह 23 वर्ष और युवती की पहचान नैमुंड्डा निवासी प्रीति बघेल 22 वर्ष के रूप में हुई है। दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। फिलहाल इस मामले पर जांच चल रही है और परिजनों से भी पूछताछ हो रही है।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal