ताजा खबरें

पुरानी रंजिश में किया जानलेवा हमला, 2 नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार।

रायपुर: में पुरानी रंजिश को लेकर नवयुवक पर जानलेवा हमला करने वाले 2 नाबालिग सहित 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान रावतपुरा कालोनी फेस- 2 निवासी खोमेश्वर भारती उर्फ गबरू और दो नाबालिग लड़के है।

 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पुरानी बातों को लेकर पीड़ित प्रियांश मूर्ति को अश्लील गाली गलौच दी फिर अपने पास रखे धारदार चाकू से उसके गाल और पीठ में हमला किया और मौके से फरार हो गये थे।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal