रायपुर: में पुरानी रंजिश को लेकर नवयुवक पर जानलेवा हमला करने वाले 2 नाबालिग सहित 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान रावतपुरा कालोनी फेस- 2 निवासी खोमेश्वर भारती उर्फ गबरू और दो नाबालिग लड़के है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पुरानी बातों को लेकर पीड़ित प्रियांश मूर्ति को अश्लील गाली गलौच दी फिर अपने पास रखे धारदार चाकू से उसके गाल और पीठ में हमला किया और मौके से फरार हो गये थे।