अम्बिकापुर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। दो बाइक के बीच हुई सीधी भिड़ंत में एक चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसा बलरामपुर जिले के ग्राम खरहरा के पास की है।। जानकारीके मुताबिक ग्राम मेडरी निवासी अजय कुमार पिता बिशुन राम 21 वर्ष अपने जीजा को बाइक से छोड़ने के लिए बसंतपुर गया था। घर वापस आने के दौरान अजय ने बाइक में एक परिचित युवती को लिफ्ट दिया था। इसी दौरान खरहरा के पास विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में गम्भीर रूप से घायल अजय को इलाज के लिए अम्बिकापुर के मेडिकल कालेज लाया गया। यहां,जांच के बाद चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है।