शिक्षा : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की छात्रा मर्यादा जैन को मिली आई.बी.सी. स्वर्ण शारदा स्काॅलरशिप
जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय जशपुर के कक्षा 12 वीं की छात्रा कु. मर्यादा जैन को जशपुर जिले में कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए आई.बी.सी. 24 स्वर्ण शारदा स्काॅलरशिप देकर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया है ।
इस बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय जशपुर में कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत बालिका कु. मर्यादा जैन ने जशपुर जिले से 12 वीं बोर्ड परीक्षा में बालिका वर्ग मे सर्वोच्च अंक प्राप्त किया है । कु. मर्यादा के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखते हुए आई.बी.सी. 24 द्वारा स्वर्ण शारदा स्काॅलरशिप हेतु इसका चयन किया गया था । कल एक समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भुपेश बघेल द्वारा कु. मर्यादा जैन को इनके लगन, प्रतिभा और श्रम से कक्षा 12 वीं में बालिका वर्ग में जिले में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर शिक्षा सत्र 2021-22 के लिए आई.बी.सी. 24 स्वर्ण शारदा स्काॅलरशिप के रूप में पच्चास हजार रूपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है । कु. मर्यादा जैन ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा गणित विषय लेकर उत्तीर्ण की है और वो जे.ई.ई. की परीक्षा उत्तीर्ण कर इंजीनियर बनना चाहती है । मर्यादा अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता संजय काला, माता मंजू जैन सहित विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों को देती है । जिनके सपोर्ट एवं प्रोत्साहन से उसने यह सफलता प्राप्त की है ।