ताजा खबरें

राजस्व पटवारी संघ का चुनाव हुआ सम्पन्न, कुनकुरी तहसील के प्रदीप सोनी बने अध्यक्ष,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जशपुर राजस्व पटवारी संघ जिला जशपुर के तहसील इकाई कुनकुरी में वन विश्राम गृह में तहसील कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें मतदान प्रक्रिया का पालन करते हुए सभी सदस्यों ने मतदान का प्रयोग करते हुए अपना अपना वोट दिया,

https://theprimenews24.com/video-in-the-gang-rape-case-the-superintendent-of-police-inspected-the-spot-forensic-investigation-team-also-reached-the-spot-the-sp-said-that-the-absconding-accused-will-be-arrested-soon/

 

जिसमें सबसे अधिक वोट पाकर प्रदीप सोनी तहसील कुनकुरी के अध्यक्ष पद पर चुने गए ! उक्त चुनाव हेतु जशपुर से पर्यवेक्षक प्रवीण तिर्की एवं दिनेश बघेल उपस्थित हुए चुनाव संपन्न होने के पश्चात नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष के द्वारा तहसील कार्यकारिणी का गठन भी किया गया,

https://theprimenews24.com/big-breaking-jashpur-police-arrested-two-accused-in-the-case-of-gang-rape-of-a-minor-sp-reached-the-spot/

 

जिसमें तहसील कुनकुरी उपाध्यक्ष अनवर विपिन टोप्पो, सचिव बुधराम भगत कोषाध्यक्ष निशिकांत गुप्ता को बनाया गया इसी के साथ जिले के फरसाबहार एवं दुलदुला में भी तहसील अध्यक्ष का चुनाव किया गया तहसील दुलदुला में पितांबर साहनी को अध्यक्ष पद के लिए सर्वसम्मति से चुना गया एवं उपाध्यक्ष पद हेतु ज्ञानदास खेस का चयन किया गया

https://theprimenews24.com/breaking-police-took-swift-action-against-illegal-liquor-traders-in-the-district-police-campaigned-and-arrested-48-accused-in-48-cases-under-excise-act-in-the-last-three-days-read-how-many-cases-we/

तहसील फरसाबहार में अध्यक्ष पद हेतु सर्वसम्मति से हितेंद्र पैकरा को तहसील पटवारी संघ का अध्यक्ष चुना गया फरसाबहार चुनाव में पर्यवेक्षक के तौर पर पत्थलगांव से अशोक मांझी उपस्थित थे

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal