जशपुर पुलिस का परिवार परामर्श केंद्र मिला रहा टूटते परिवारों को, सिटी कोतवाली के परिवार परामर्श केन्द्र में दो टूटते परिवारों को मिलाया……

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जशपुर सिटी कोतवाली में बनाये गए परिवार परामर्श केंद्र टूटते परिवारों को मिलाने में सार्थक प्रयास कर रहा है, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के मार्गदर्शन में संचालित सिटी कोतवाली के परिवार परामर्श केंद्र में पति पत्नी के आपसी झगड़ो को केंद्र के सदस्यों एवं काउन्सलरो के द्वारा समझाइस देकर आपसी विवादों का निपटान किया जा रहा है।

इसी कड़ी में 23 मई को जिला मुख्यालय स्थित परिवार परामर्श केन्द्र सिटी कोतवाली में 11 पारिवारिक प्रकरणों की सुनवाई के लिए सदस्य काउन्सलर की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर सुनवाई की गई जिसमें 2 प्रकरणों में आपसी समझौता कराया गया एवं 1 प्रकरण में अगली तारीख दी गई, वहीं अन्य 4 प्रकरण में केवल 1 पक्ष उपस्थित रहे, एव शेष 4 प्रकरणों में कोई पक्ष उपस्थित नहीं हुआ,

परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक में मामलों की सुनवाई में काउंसलर एवं सदस्य लता श्रीवास्तव, अनिता यादव, उषा सोनवानी, अनुपा तिर्की एवं महिला सेल से उप निरीक्षक रश्मि थॉमस, म.आर.कमली पैंकरा, म.आर.अरूणा तिर्की उपस्थित थे।

Rashifal