ताजा खबरें

नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार।

 

जांजगीर-चांपा: जिले में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाली आरोपी को चांपा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अनुकंपा नियुक्ति के नाम पर साल 2022 में 2,80,000 रुपए की धोखाधड़ी की थी।

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित शेरा सोनवानी निवासी बेलदार पारा चांपा द्वारा थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रीना चावरिया उम्र 49 वर्ष निवासी बेलदार पारा चांपा ने नगर पालिका चांपा में प्रार्थी के पिता मृतक स्व. चन्द्रशेखर सोनवानी की जगह पर अनुकंपा नियुक्ति पर नौकरी लगाने के नाम पर वर्ष 2022 में प्रार्थी से 2 लाख 80 हजार रूपये लिया था। नौकरी नहीं लगने पर पैसे की मांग करने पर आरोपी ने पैसे नहीं दिए।

 

शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ थाना चांपा में धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी रीना चावरिया उम्र 49 वर्ष निवासी बेलदार पारा चांपा को दिनांक 20.03.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal