जशपुर : – 28 अप्रेल 2024 को दिन रविवार को बाबा भगवान राम ट्रस्ट,अधोर पीठ, नामदेव नगर, गम्हरिया में निशुल्क मिर्गी रोग चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में फकीरी एंव आयुवेर्दिक पद्धति से दवाई आश्रम में स्वनिर्मित द्वारा तैयार किया गया ही दवाई प्रदान किया जाता है।
शिविर में दवाई रविवार 28 अप्रेल 2024 सुबह 4 भोर से शुरू होगी, जो सूर्योदय से पहले तक दी जाएगी।
मिर्गी के सभी मरीज को अपने एक सहयोगी के साथ 27 अप्रेल शाम तक बाबा भगवान राम ट्रस्ट,अधोर पीठ, नामदेव नगर, गम्हरिया आना अनिवार्य होगा, उनके रहने खाने पीने की पूरी सुविधा ट्रस्ट द्वारा निशुल्क की जाएगी।
संपर्क नम्बर 7000989007, 7007256988, 9718286111, 9425251901