जशपुर द प्राइम न्यूज़ ब्यूरो : जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडे ने यातायात पुलिस के जवानों को धूप से बचने हेतु सफेद कैप प्रदान की और अच्छे से ड्यूटी करने को प्रेरित किया,
गर्मी के मौसम में बढ़ती धूप से बचने के लिए एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालन हेतु पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में यातायात शाखा के कर्मचारियों को पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्राप्त ट्रैफिक सफेद कैप को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर प्रतिभा पांडेय द्वारा प्रदान किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडे ने कहा कि गर्मी का मौसम है इसमें पुलिस के जवानों को कड़ी धूप में ड्यूटी करनी पड़ती है, धूप से बचाव हेतु सफेद कैप का प्रदान किया गया है ताकि वह धूप से बच सके, उन्होंने जवानों को ड्यूटी के दौरान अपने साथ पानी एवं छायादार जगह पर रह कर धूप से बचते हुए ड्यूटी करने को कहा,, उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम है ऐसे स्वास्थ्य का ध्यान रखना बेहद ही आवश्यक है उन्होंने सभी यातायात कर्मचारियों को ट्रैफिक कैप पहनाकर रवाना किया इस दौरान यातायात प्रभारी सौरभ चंद्राकर एवं अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे,