ताजा खबरें

दहेज के लिए प्रताड़ित कर,पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोपित पति गिरफ्तार

जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। विवाहिता के आत्महत्या के मामले में पुलिस ने मृतिका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक चंद्रावती सिंह 23 वर्ष 6 और 7 अगस्त के दौरान आत्महत्या कर ली थी। मृतिका का विवाह देव मोहन राम से 25 अप्रैल 2020 में हुई थी। मृतिका के परिजनों ने पुलिस को दिए गए बयान में आरोप लगाया है कि देवमोहन,दहेज की मांग करते हुए मृतिका को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया करता था। वहीं, आरोपी ने अपने बयान में मृतिका को शंकालु प्रवृत्ति का बताया है। मामले में कुनकुरी पुलिस ने एसडीओपी की जांच के बाद बाल सम्प्रेषण गृह के भृत्य देवमोहन के खिलाफ धारा 304 बी के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal