माता पिता के वियोग में युवक ने उठा लिया ऐसा कदम की लोग भी आ सकते में

जशपुर नगर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क। शहर के नजदीक ग्राम डोडकाचोरा में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक राम मोहन राम उर्फ काढू पिता स्व कृष्णा राम उम्र 18 वर्ष डोडकाचोरा नवाटोली ने आत्महत्या कर ली। इस संबंध में जशपुर सिटी कोतवाली के प्रभारी लक्ष्मण सिंह धुर्वे ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा सूचना मिली थी कि मृतक राजमोहन राम ने रामकेश्वर राम डोड़काचौरा नवाटोली के घर के पास फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है, उन्होंने बताया कि मृतक घर में अकेला ही रहता था , हमेशा गुमसुम रहता था जिसके कोई भी दोस्त साथी नहीं हैं । मजदूरी कर अपना गुजर बसर करता था । मृतक बचपन से ही हमेशा गुमसुम रहता था किसी से ज्यादा बातचीत नहीं करता था । मां पिताजी के मौत हो जाने से अपने आपको अकेला महसूस करता था व दुखित रहता था जिसके कारण आत्महत्या कर लिया है ,
मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को शव सोप दिया है। उक्त कार्यवाही विवेचना में ए एस आई मनसाय पैकरा, एवं आरक्षक शिव नंदनसाय पैकरा उपस्थित रहे।

Rashifal