बिलासपुर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। सोशल मीडिया में युवती से दोस्ती गांठ कर दैहिक शोषण करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना का है। पुलिस के मुताबिक 18 वर्षीय युवती का सोशल मीडिया में चेटिंग के दौरान आरोपित मनोज डुमया से सम्पर्क में आई। चैटिंग के दौरान मोबाइल नम्बर का आदान प्रदान होने के बाद,दोनों में दोस्ती हुई और दोस्ती जल्द ही प्रेम में तब्दील हो गई। आरोपित ने पीड़िता को शादी का सब्ज बाग दिखा कर,जाल में फांस लिया। आरोपी की बातों में आकर युवती घर छोड़ कर आरोपी के पास आ गई। दो माह तक पीड़िता को अपने पास रखने के बाद आरोपी शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़िता की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने आरोपी मनोज मंड्या के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।