रायपुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। धमतरी पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने एक पिकप वाहन को तलाशी के लिए रुकवाई। तलाशी के दौरान,पिकप में भरे हुए बोरे के ऊपर अंग्रेजी वर्णमाला A,B,C,D लिखा हुआ था। इस अंग्रेजी वर्णमाला के सम्बंध में पूछने पर पिकप चालक नीलेश यादव पिता कांशी लाल यादव 23 बगले झांकने लगा। सन्देह होने पर पुलिस ने बोरो की तलाशी ली तो अंदर में प्लास्टिक के पैकेट में भरे हुए गांजा मिला। मामला धमतरी जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के घठुला की है। पिकप से सिहावा पुलिस ने 305 किलो ग्राम गांजा जब्त किया है। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिकप चालक नीलेश यादव के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 120 बी के तहत अपराध दर्ज कर,गिरफ्तार कर लिया है।