जशपुर नगर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। घर मे घुसे आए अज्ञात लुटेरों ने ग्रामीण दम्पत्ति से मारपीट करते हुए लूटपाट की। मामला जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र के डंडाडिह गांव की है। प्रार्थिया सुशीला टोप्पो ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया है कि 26 जुलाई की रात को वह पति के साथ घर मे थी। तकरीबन साढ़े 10 बजे उसका नाम लेकर,दरवाजे पर दस्तक देकर दरवाजा खोलने को कहा।। दरवाजा ना खोलने पर अज्ञात लोगों ने दरवाजा जबरन खोल कर अंदर घुस आए और उन्हें जबरन घर से बाहर ले आए। बाहर में एक व्यक्ति बंदूक लिए हुए खड़ा हुआ था। उसने जान से मारने की धमकी देते हुए 3 हजार रुपए की मांग की। रुपये ना होने की बात कहने पर नकाबपोश देवरानी स्टेला टोप्पो का बाल खींचते हुए घर के अंदर ले गए और घर की तलाशी लेकर पर्स में रखे हुए 48 हजार लूट लिए। पीड़िता की रिपोर्ट पर दुलदुला पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ 458,384 और आर्म्स एक्ट की धारा 25,27 के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।