जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जशपुर जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार अग्रवाल ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पदभार ग्रहण किया इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडेय एवं एसडीओपी राजेंद्र सिंह परिहार के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया,इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थित में पुलिस जवानों के द्वारा नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल को सलामी भी दी गई, पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय के समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए, इस दोरान पुलिस अधीक्षक ने कहा किस जिले में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी उन्होंने पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक पुलिस की ड्यूटी करने के लिए प्रोत्साहित भी किया,
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय, एस.डी.ओ.पी. जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन एवं अन्य कार्यालयीन अधि. कर्मचारी उपस्थित थे।