रायपुर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। सीआईएसएफ के जवान को सस्ते में समान देने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में पुलिस ने आन लाइन कम्पनी के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला,राजनांदगांव जिले के उतई थाना की है। एसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि प्रार्थी प्रवीण चौधरी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि डील्स जेड हब नामक एक ई कॉमर्स कम्पनी ने उन्हें सस्ते में समान उपलब्ध कराने का झांसा दे कर अलग अलग समय मे 5 लाख 70 हजार रुपये ले लिए थे। लेकिन समान की आपूर्ति नहीं कर रहे थे। शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद कम्पनी के संचालक दिल्ली के खाद्य कालोनी,कालिंदी निवासी रितेश कौशल पिता रामचन्द्र कौशल और शहादरा निवासी महेश पिता किशन 30 वर्ष के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया था। एफआईआर दर्ज होने के बाद से दोनों शातिर ठग,फरार चल रहे थे। आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने दिल्ली पुलिस की साइबर सेल की मदद ली और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपितों को न्यायालय के निर्देश पर रिमांड में जेल भेज दिया गया है।