जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क । खनिज न्यास निधि मद से संचालित नव सनकल्प शिक्षण संस्थान में सोमवार को एकेडमिक क्लास में रिसोर्स पर्सन के रूप में स्पेशल गेस्ट लेक्चर के रूप में जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल का आगमन हुआ। नव संकल्प शिक्षण संस्थान के प्राचार्य विजय रक्षित ने पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। इस दौरान जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने पीएससी एवम मंडी निरीक्षक की तैयारी कर रहे नव-संकल्प शिक्षण संस्थान के प्रतिभागियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ,ज़ुनून के साथ अपने परीक्षा के लिए एकाग्रचित होकर अध्ययन करें आपको जरूर सफलता प्राप्त होगी, किसी विषय की गहरी जानकारी के साथ लेखन शैली में संतुलित, शब्द सीमा ,मात्रात्मक शुद्धता का ध्यान रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमेशा अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के साथ ही असफलता भी एक महत्वपूर्ण पड़ाव है,जिससे एक विकल्प के रूप में रखना आवश्यक है,जिससे आप अपनी तैयारियों कमी,और आने वाले समय में बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद कर सकते है।इस दौरान पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बताया कि किस तरह उन्होंने ग्रामीण परिवेश में रहकर शिक्षा अध्ययन की और वर्तमान में आईपीएस अधिकारी हैं, पुलिस अधीक्षक द्वारा बताये गए टिप ओर हौसला अफजाई से प्रतीभागी प्रेरित हुए,कई प्रतिभागियों ने अपनी तैयारियों और परीक्षा में कैसे बेहतर प्रदर्शन कर लक्ष्य तक पहुंचने से सम्बंधित कई प्रश्न किये जिसका जिले के एस पी विजय अग्रवाल द्वारा समाधान किया गया।इस सेशन में नव संकल्प के सभी विषय विशेषज्ञों के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।