ताजा खबरें

पुलिस डॉग ब्रुजो की मदद से गुम हुई, 65 वर्षीय महिला सकुशल मिली, ग्राम पीड़ी भटक कर पहुँची थी महिला, ब्रूजो कि हर तरफ हो रही सराहना,पढ़िए,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ : शहर के लक्ष्मी नगर से गुम हुई 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को पुलिस के डॉग ब्रुजो की मदद से सकुशल बरामद कर लिया गया, जिसकी हर और सराहना हो रही है आपको बता दें 65 वर्ष की बुजुर्ग महिला यातायत पुलिस में तैनात प्रधान आरक्षक सैहून कुजूर की सासू मां है जो आज सुबह टहलने के लिए घर से निकली और घर नहीं लौटी थी जिसके बाद इसकी शिकायत पुलिस में एवं परिजनों के द्वारा खोजबीन शुरू हुई और उसे सकुशल ग्राम पीड़ी से बरामद किया गया,

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जशपुर यातायात शाखा में पदस्थ प्र.आर.सैहून कुजूर की सासू मॉं श्रीमती शशिकला बड़ा उम्र 65 वर्ष निवासी लक्ष्मीनगर टिकैतगंज जशपुर, आज 5 जुलाई के प्रातः 6 बजे घर से टहलने के लिये जो वापस अपने घर नहीं लौटी, उक्त महिला की याददास्त कमजोर है, उसका आस-पास पता-तलाश किया गया कोई पता नहीं चलने पर पुलिस डॉग ब्रूजो की मदद ली गई। ब्रुजो उक्त महिला कोे ढूंढते हुये ग्राम पीड़ी तक गया, जहॉं लगभग 3ः30 बजे उक्त ग्राम की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती फ्लोरेंसिया केरकेट्टा के पास श्रीमती शशिकला बड़ा बैठी हुई मिली जिसे सकुशल परिजनों के सुपूर्द किया गया।उक्त कार्यवाही में डॉग मास्टर आरक्षक संजीव कुमार साहू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती फ्लोरेंसिया केरकेट्टा, प्र.आर.सैहून कुजूर एवं परिजनों का सराहनीय योगदान रहा।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal