POLICE : जशपुर पुलिस की जिले भर में शराब पीकर, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने एवं तीन सवारी सहित नाबालिक वाहन चालकों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई 97 प्रकरणों में 29000 से अधिक वसूला जुर्माना,

द प्राइम न्यूज़ जशपुर पुलिस वाला जिले भर के विभिन्न थाना चौकी क्षेत्र में लापरवाह वाहन चालक 3 सर्वाधिक चलना है वाले एवं तेज गति एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों के ऊपर ताबड़तोड़ कार्रवाही की गई है जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत 97 वाहन चालकों पर चलानी कार्रवाही की गई एवं 29700 का जुर्माना भी वसूल किया गया है,

पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक
5 जुलाई को जशपुर जिले के विभिन्न थाना चौकी क्षेत्र में नाकाबंदी कर तेज गति, लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही गई, साथ ही अपूर्ण दस्तावेज एवं दो पहिया वाहन में तीन सवारी पाये जाने पर चालानी कार्यवाही किया गया।

जिसमे जशपुर शहर में एम.व्ही. एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये यातायात शाखा द्वारा 4 प्रकरण में 1200 रू., थाना सिटी कोतवाली जशपुर द्वारा 5 प्रकरण में 1500 रू., चौकी लोदाम द्वारा 19 प्रकरण में 5700 रू., चौकी मनोरा द्वारा 3 प्रकरण में 900 रू. थाना आस्ता द्वारा 1 प्रकरण में 300 रू. चौकी पण्डरापाठ द्वारा 04 प्रकरण में 1200 रू., थाना नारायणपुर द्वारा 5 प्रकरण में 1500 रू., थाना सन्ना द्वारा 3 प्रकरण में 900 रू., थाना कुनकुरी द्वारा 12 प्रकरण में 4200 रू., थाना कांसाबेल द्वारा 5 प्रकरण में 1500 रू., चौकी दोकड़ा द्वारा 4 प्रकरण में 1200 रू., थाना पत्थलगांव द्वारा 10 प्रकरण में 2400 रू., थाना फरसाबहार द्वारा 02 प्रकरण में 600 रू., थाना बागबहार द्वारा 10 प्रकरण में 3600 रू., चौकी कोतबा द्वारा 05 प्रकरण में 1500 रू. एवं थाना तुमला द्वारा 05 प्रकरण में 1500 रू. कुल 29700 रू. शमन शुल्क वसूल किया गया है।

 

Rashifal