ताजा खबरें

Politics Breaking Video : भाजपा महिला मोर्चा ने किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बस स्टैंड में पुतला दहन, जम कर की नारेबाजी,भारी संख्या में पुलिस बल रहा मौजूद,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा एक महिला के साथ किये गैर दुर्व्यवहार के विरोध में मंगलवार को महिला मोर्चा जशपुर द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बस स्टैंड जशपुर में पुतला दहन किया गया, इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा ओर पुतले में आग लगाने के साथ ही पुलिस ने पुतला छीन लिया और कम्बल ओर पानी की मंदद से बुझा दिया,

Breaking Crime : पुलिस की गिरफ्त में दुष्कर्म का आरोपी, महिला को घर में अकेले पाकर आरोपी ने घटना को दिया अंजाम, विवाहित महिला से दुष्कर्म का मामल,,,

पुतला दहन कार्यक्रम में महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष ममता कश्यप ने कहा कि सार्वजनिक रूप से एक महिला के साथ ऐसा व्यवहार एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता. भूपेश बघेल का यह अहंकार जल्द ही प्रदेश की जनता तोड़ देगी. “यह भेंट मुलाकात है या बदतमीजी और डांट है!. एक महिला की शिकायत का निराकरण करने की बजाय उससे इस तरह अभद्रता से बात करना कहां तक जायज है. भूपेश बघेल जी जिस जनता पर आप झल्ला रहे हैं, चिल्ला रहे हैं, उसी ने आपको मुख्यमंत्री बनाया है, भूलिये मत,याद रखना! यह अहंकार जल्द टूटेगा”.

The prime News : कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले का किया खुलासा दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में सूने मकान में चोरी की घटना को दिया था आरोपी ने अंजाम,,,,

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मुलाकात में नाराजगी का केवल एक ही वीडियो नहीं है. इसके कई वीडियो हैं. ये सरकार पूरी तरह एक्सपोज हो गई है. साढ़े तीन सालों के कार्यकाल में जनता त्रस्त है, बेहाल है. जनता परेशान है. मुख्यमंत्री का चेहरा अब नायक का नहीं, बल्कि खलनायक का हो गया है.

Big Breaking Jashpur : 20 हजार की सुपारी देकर रची गई थी हत्या की साजिश, घटना को अंजाम देने में पूर्व नक्सली भी शामिल, तीन दिन पूर्व बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या करने का हुआ था प्रयास,, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार,,पढ़िए पूरी खबर,,,

इस पुतला दहन कार्यक्रम मे महिला मोर्चा अध्यक्ष ममता कश्यप, वरिष्ठ भाजपा नेत्री उमा देवी, नगरपालिका उपाध्यक्ष राजू गुप्ता, संतोष सिंह, राजकपूर भगत, शांति भगत, कुंजवती सिंह, सज्जू खान,अरविंद भगत, राहुल गुप्ता, दीपू मिश्रा, मैनेजर राम, मुन्नी गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, बजरंग गुप्ता, पंकज गुप्ता, दीपक यादव, प्रदीप गुप्ता, अरविंद भगत, पिंकी लकड़ा, अनुज भगत, गंगा राम भगत एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने दी।

आगामी आमचुनाव एवं होली त्यौहार पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने पुलिस ने की आबकारी एक्ट की ताबड़तोड कार्यवाही,आदर्श आचार संहिता से अब तक कुल 45 मामलों में 49 आरोपियों के विरूद्व कार्यवाही,

Rashifal