The prime News : कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले का किया खुलासा दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में सूने मकान में चोरी की घटना को दिया था आरोपी ने अंजाम,,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तेतरटोली में सूने मकान में चोरी करने के मामले का जशपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया है मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों ने सूने मकान का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था,

Big Breaking Jashpur : 20 हजार की सुपारी देकर रची गई थी हत्या की साजिश, घटना को अंजाम देने में पूर्व नक्सली भी शामिल, तीन दिन पूर्व बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या करने का हुआ था प्रयास,, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार,,पढ़िए पूरी खबर,,,

घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया पार्वती भगत उम्र 52 वर्ष निवासी तेतरटोली जशपुर ने 27 अप्रैल को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 अप्रैल को अपनी लड़की के ईलाज हेतु होलीक्रॉस अस्पताल कुनकुरी ले गई थी और 27 अप्रैल को अपनी लड़की का ईलाज कराकर वापस घर आई तो देखी कि उसके घर का ताला टुटा हुआ था तथा घर के अंदर में अलमारी में रखा सामान 1 नग मंगलसूत्र, 2 जोड़ी पायल, 1 नग लेनोवो कंपनी का टैबलेट, 1 नग पॉवर बैंक एवं नगदी रकम 10 हजार को कोई अज्ञात आरोपी चोरी कर ले गया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 457, 380 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Big Breaking jashpur : यहाँ हो रहा था बाल विवाह, फिर पहुँच गई पुलिस और महिला बाल विकाश विभाग की संयुक्त टीम, रुकवाया बाल विवाह,,,पढिये,,,

पुलिस के मुताबिक प्रकरण की विवेचना दौरान अज्ञात आरोपी की लगातार पता-तलाश की जा रही थी, मुखबीर की सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से प्रकरण के संदेही विशाल भगत एवं विनोद विश्वकर्मा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया गया जो उक्त अपराध को अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर घटित करना स्वीकार किये। आरोपी विशाल भगत के कब्जे से चोरी किया हुआ 0ल1 नग लेनोवो कंपनी का टैबलेट तथा आरोपी विनोद विश्वकर्मा से चोरी का नगदी रकम 200 रू. जप्त किया गया, चोरी किया गया शेष आभूषण को एक अन्य आरोपी को देना बताये जो फरार है। *आरोपी विशाल भगत उम्र 19 साल निवासी भागलपुर जशपुर, विनोद विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी बाधरकोना को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण का एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी लगातार पता-तलाश की जा रही है।

Trust campaign : विश्वास अभियान के तहत विश्वास की चौपाल का हो रहा जिले भर में आयोजन, अब तक 167 ग्राम रक्षा समिति का हुआ गठन,चलित थाना के माध्यम से ग्रामीणों को किया जा रहा जागरूक,,,

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी जशपुर निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्र.आर. धर्मेन्द्र राजपूत, आर. शोभनाथ सिंह, आर.अशोक कंसारी, थाना कुनकुरी से आर.नंदलाल यादव एवं सायबर सेल से आर. सोनसाय भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Rashifal