ताजा खबरें

रेलवे पुलिस को खड़ी गाड़ी में संदिग्ध अवस्था में बैठे मिले नाबालिग।

 

रायपुर: रेलवे पुलिस की अलग-अलग टीम ने मंगलवार को अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। इस दौरान शाम करीब साढ़े 6 बजे रायपुर स्टेशन के पीएफ नं 6 में खड़ी गाड़ी सं. 08262 में एक नाबालिग बालक व बालिका को संदिग्ध अवस्था में बैठे पाया। पूछताछ में बालक(16), पता- भैंसबोड, वार्ड नं. 4, थाना-बिल्हा, जिला- बिलासपुर (छग) व बालिका( 17), पता- भैंसबोड, वार्ड नं. 4, थाना-बिल्हा, जिला-बिलासपुर (छग) का पता चला। आगे की पूछताछ में उन्होंने घर से भागकर आने की बात कही। इसके बाद पुलिस ने बालक व बालिका को स्टेशन डायरेक्टर रायपुर के माध्यम से चाईल्ड लाईन रायपुर को आगे की कार्यवाही के लिए सुपुर्द कर दिया।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal