ताजा खबरें

ग्राम पंचायत नावाटोला विकास खण्ड चांदनी बिहारपुर निवासी राममिलन सतनामी ने सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक पर भ्रष्टाचार कर शिकायत।

सूरजपुर जिले के विकासखंड चांदनी बिहारपुर की ग्राम पंचायत नवा टोला में सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के अंतर अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों में नाबालिक बच्चों जॉब कार्ड क़माक 275 में अजय कुमार साहू 13 वर्ष अजीत साहू 12 वर्ष पिता गोरेलाल साहू जॉब कार्ड क्रमांक 245 में पुनीत साहू 15 वर्ष आनंदी साहू 12 वर्ष पिता गुल्लू एवं अपने खास चाहते लोगों के नाम से फर्जी हाजिरी भरकर राशि आहरण कर दुरुपयोग किया जा रहा है । नावाटोला निवासी राममिलन सतनामी ने हमारे टीम को बताया कि आंगनबाड़ी सहायिका इंजीनियर एवं जॉब कार्ड क्रमांक 34 राजेश पिता जनक लाल कार्ड क्रमांक 52 शिव शंकर पिता परशुराम जिसका लड़का जो उड़ीसा में तीन-चार साल से रहते है जिनके नाम से नावटोला में फर्जी हाजिरी भरा जा रहा है। वहीं आवेदक ने बताया कि ग्राम पंचायत नवाटोला के सरपंच सचिव एवं रोजगार सहायक के द्वारा कई अन्य ऐसे कार्य हैं जिनको स्थल पर बिना कार्य कराए सिर्फ कागजों में कार्य करा कर राशि आहरण कर लिया गया है । जो एक जांच का विषय है इसीलिए मैंने आज माननीय कलेक्टर महोदया को जांच कराने आवेदन दिया हूं।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal