ताजा खबरें

नगर सरकार की जिम्मेदारी,यातायात पुलिस ने सम्हाली,निराश्रित मवेशियों को सुरक्षित करने लगाया रेडियम पट्टी,मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद शहर में सड़क में जमे हुए मवे​शी

जशपुरनगर द प्राइम न्यूज नेटवर्क। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बावजूद,जब नगर सरकार,निराश्रित मवेशियों को संरक्षित करने में विफल साबित होने पर,बेजुबान मवेशियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी यातायात पुलिस ने सम्हाली। सोमवार को यातायात पुलिस ने शहर की सड़कों पर डेरा जमाएं बैठे हुए इन मवेशियों को गले व सिंग में रेडियम का पट्टी लगाया। ताकि वाहन चालकों के साथ इन मवेशियों को भी दुर्घटना से बचाया जा सके।

जानकारी के लिए बता दें कि निराश्रित मवेशियों की समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए नगर सरकार ने यातायात पुलिस के साथ मिल कर संयुक्त अभियान चलाने की बता कही थी,लेकिन नगरपालिका के अधिकारी अपनी इस योजना को अमलीजामा पहनाने में विफल साबित हुई। सोमवार को यातायात पुलिस ने शहर में नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस के जवानों ने तीन सवारी लेकर फर्राटे भर रहे वाहन चालाकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई।

जिला यातायात प्रभारी सौरभ चंद्राकर ने बताया कि एसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर शहर में तेज गति ,मॉडिफाई वाहन, दो पहिया वाहन में तीन सवारी, नाबालिक वाहन चालक विरुद्ध चलानी कार्यवाही किया गया। अनावश्यक रूप से घूमने वाले नाबालिग वाहन चालकों के परिजनों को मौके पर बुलाकर न्यायालयीन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया।

वाहन चलाते समय तीन सवारी बैठ कर वाहन न चलाएं,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें , शराब सेवन कर वाहन न चलाएं , नाबालिक बच्चों को वाहन चलाने न देने, वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करने इस संबंध में वाहन चालको एवं परिजनों को समझा दिया गया एवं 06 वाहनों को मौके पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर 12 सौ रुपये जुर्माना लगा कर वाहनों को छोड़ा गया। शहर के मुख्य मार्गों में गलत तरीके से खड़े 03 वाहनों पर लॉक लगाकर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलानी कार्रवाई की गई। शहर के मुख्य मार्गों में बैठे 15 निराश्रित मवेशियों के गले, सिंग में रेडियम पट्टी लगाया गया।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal