जशपुर जिले के संन्ना थाना क्षेत्र के नन्हेंसर शिव मन्दिर से शिवलिंग चोरी हो जाने का मामला सामने आया है, वही जैसे ही शिवलिंग चोरी होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया, घटना की सूचना पर संन्ना पुलिस मौके पर पहुँची ओर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की पता तलाश कर रही है, वही मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसपी राजेश अग्रवाल ने चोरी हुए शिवलिंग को बरामद करने के लिए दो टीम का गठन कर दिया है।
वही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित एसडीओपी घटनास्थल पर पहुंचे हैं,
दरअसल अन्ना थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम नन्हेंसर में काफी साल पुराना शिव मन्दिर है. जंगलो के बीच स्थित यह शिव मन्दिर लोगों के आस्था का केंद्रभी है. इस प्राचीन शिव मंदिर के बैगा की पत्नी का निधन सप्ताह भर पहले हो गया था। क्रियाक्रम की वजह से बैगा की जगह एक सरिता नाम की स्थानीय महिला,मंदिर की देखभाल कर रही थी। बताया जा रहा है कि रविवार की शाम महिला मंदिर की सफाई करने आई तो शिवलिंग गायब था। घटना की सूचना महिला ने स्थानीय लोगों की दी। फिर इसकी शिकायत पुलिस में की गई, उसके बाद सन्ना पुलिस बीती रात ही घटना स्थल पहुंच गई थी
जांच में जुटी पुलिस
वहीं आज सुबह घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी प्रतिभा पांडेय के नेतृत्व में जांच के लिए पुलिस टीम ने नन्हेंसर में डेरा जमा दिया है, साथी क्षेत्र के एसडीओपी हलीम खान दी मौके पर हैं एएसपी प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि एसपी राजेश अग्रवाल के निर्देश पर घटना स्थल की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है। आरोपियों तक पहुंचने के लिए स्वान दस्ते का सहयोग भी लिया जा रहा है। डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर है, उन्होनें बताया कि मामले में अज्ञात आरोपितों के खिलाफ धारा 380 के तहत अपराध दर्ज कर,मामले की जांच की जा रही है। चोरी गए शिवलिंग को बरामद करने के लिए सन्ना थाना प्रभारी बीएल साहू और दुलदुला थाना प्रभारी संतलाल अयाम के नेतृत्व में दो टीम का गठन किया गया है।
उन्होंने बताया कि यह मन्दिर काफी साल पुराना है और क्षेत्र के लोगों की आस्था का केंद्र भी है ,, पुलिस टीम लगातार आसपास सहित अन्य क्षेत्रों में शिवलिंग का पता लगाने की प्रयास कर रही है इस दौरान ग्रामीणों का भी सहयोग उन्हें मिल रहा है, उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी तक पहुचने का पूरा प्रयास कर रही है,