जशपुरनगर, द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क।24 की खबर का असर हुआ है। पहाड़ी कोरवाओ से मारपीट और जमीन पर जबरन कब्जे के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नोवेल मिंज उम्र 65 वर्ष निवासी छतौरी चौकी सोनक्यारी ग्राम हर्रापाठ में संजू कोरवा से जमीन खरीदा है उक्त खरीदी गई जमीन पर परखितो यादव उम्र 50 वर्ष निवासी हरीपाठ द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर मकान निर्माण कर रहा है । उक्त जमीन में वर्ष 2019 में तहसील न्यायालय मनोरा से स्टे लगा था , उसके बावजूद भी परखितो यादव मकान निर्माण कर रहा है । उक्त जमीन विवाद को लेकर दिनांक 12 जून को नोवेज मिंज विरूद्ध परखितो यादव , लक्ष्मी बाई , रामप्रसाद उर्फ रामपतिया के बीच लड़ाई – झगड़ा मारपीट हुआ था ।
प्रार्थी नोवेल मिंज की रिपोर्ट पर धारा 294 , 506 , 323 , 34 , 325 भा.द.वि. कायम किया गया । प्रार्थी नोवेल मिंज द्वारा जाति प्रमाण पत्र पेश करने पर एसटी / एससी एक्ट की धारा 3 ( 2 ) ( V क ) एसटी / एससी एक्ट जोड़ी जाकर प्रकरण की जॉच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी पुलिस अनुभागीय अधिकारी बगीचा योगेश देवांगन द्वारा की गई ।
प्रबल से की थी शिकायत-
जानकारी के लिए बता दे कि पीड़ित पहाड़ी कोरवाओं ने भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जु देव से सहायता के लिए गुहार लगाई थी। कोरवाओं का आरोप था कि गांव के दबंगो ने उनकी जमीन पर कब्जा कर,उनके साथ मारपीट की है। और पुलिस दबंगो की जगह उन्हें परेशान करने में तुली हुई है। इस पर प्रबल ने नाराजगी जताई थी। विवेचना दौरान आरोपी परखितो यादव लक्ष्मी बाई यादव उम्र 40 वर्ष एवं रामप्रसाद उर्फ रामपतियायादव उम्र 20 वर्ष सभी निवासी हरीपाठ चौकी सोनक्यारी थाना सन्ना के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से उक्त सभी आरोपीगणों को दिनांक 25 जुलाई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।उक्त विवेचना कार्यवाही करने एवं आरोपीगणों की गिरफ्तारी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रभारी पुलिस अनुभागीय अधिकारी बगीचा योगेश देवांगन , चौकी प्रभारी सोनक्यारी उ.नि. जगसाय पैंकरा , आर . राजकुमार एवं अन्य स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा ।