मुंगेली प्रदेश के लोक निर्माण, गृह जेल एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कल 30 जनवरी को विकासखण्ड लोरमी के थाना चिल्फी एवं नवीन चौकी डिंडौरी का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चिल्फी चौकी का नवीन थाना के रूप में उन्नयन होने एवं डिंडौरी में नवीन चौकी प्रारंभ होने पर क्षेत्र में अपराध व अपराधियों पर लगाम कसने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता एक-दूसरे के पूरक हैं, इसलिए आपसी सामंजस्य बनाकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। ऐसा होने पर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी तथा क्षेत्र में अपराधों में कमी आएगी। इस दौरान लोरमी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री धर्मजीत सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लेखनी सोनू चंद्राकर, क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री राहुल देव, पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रमोहन सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी. एस. राजपूत सहित पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक श्री सागर सिंह बैस और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।