ताजा खबरें

महिला आरक्षक पर पति ने ढाया बेइंतहां जुल्म,बाइक,बोलेरोऔर जमीन लेने के बाद भी घर से निकाल,ले आया दूसरी महिला

जशपुरनगर,द प्राइम न्यूज नेटवर्क। जिले के एक थाने में पदस्थ महिला आरक्षक पर उसके ही पति ने दहेज के लिए ना केवल जुल्म ढाया अपितु उसे घर से निकाल कर,दूसरी महिला के साथ रहने लग गया है। मामला जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र का है। महिला आरक्षक ने पुलिस से किए गए शिकायत में बताया है कि सीतापुर निवासी आरोपी परमधारी सिंह से उसका विवाह 24 मई 2010 को सामाजिक रीति रिवाज के साथ हुआ था। शादी के तीन साल तक आरोपी ने महिला आरक्षक को अच्छे से रखा। इसके बाद वह शराब के नशे में धुत्त हो कर पीड़िता का एटीएम कार्ड छिन लिया और उसके वेतन को शराब में उड़ाने लगा। पीड़िता का आरोप है कि पति ने दहेज कम लाने की बात कहते हुए बाइक और चार पहिया वाहन लाने के लिए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। इससे तंग आ कर उसने पति के लिए बाइक,बोलेरो और जमीन खरीद दी। इसके बावजूद,आरोपी परमधारी सिंह का व्यवहार नहीं बदला। उल्टे उसने पीड़िता को घर से निकाल कर,बतौली के ननका स्थित गांव में दूसरी महिला को रख लिया है। महिला आरक्षक की शिकायत की जांच के बाद दुलदुला पुलिस ने आरोपित पति परमधारी सिंह के खिलाफ धारा 398 ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal