ताजा खबरें

लग्जरी कार ने फिर उगला गांजा,ओडिसा से मध्यप्रदेश ले जा रहे थे तस्कर,आखिर कब होगा तस्करों के गढ़ ओडिसा पर सर्जिकल स्ट्राइक?

रायपुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। गांजा तस्करी का केंद्र बन चुके ओडिसा से लाए जा रहे गांजा की एक और बड़ी खेप को पकड़ने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। मामला,छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बसना थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक बसना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ओडिसा से भारी मात्रा में गांजा लेकर एक सफेद रंग का वाहन मध्यप्रदेश के लिए रवाना हुई है। सूचना पर,उच्च अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर टीम के साथ बसना के परस्कोल चौक में नाकाबंदी कर,वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान ओडिसा की ओर से आ रही एक इंडिगो कार को पुलिस के जवानों ने जांच के लिए रोका। पूछताछ किये जाने पर चालक ने अपना नाम अज्जू साहू और बगल में बैठे हुए व्यक्ति ने कल्ला आदिवासी बताया। दोनों ही मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के निवासी है। पुलिस के जवानों ने जब,इस कार की तलाशी ली तो प्लास्टिक के बोरे के अंदर,छोटे छोटे पैकेट में बंद करके रखे हुए गांजा भरा हुआ पैकेट बरामद किया गया। बरामद किए गए 52 किलो गांजा की कीमत 5 लाख 20 हजार होने का अनुमान पुलिस ने लगाया है। मामले में कार्रवाई करते हुए बसना पुलिस ने दोनों आरोपी अज्जू साहू और कल्ला आदिवासी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 120 बी के तहत अपराध दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal