ताजा खबरें

छत्तीसगढ़ की इस जिले की पुलिस ने किया कमाल, चलाया विशेष वारंट तामिली अभियान, महज 2 दिनों में 200 से अधिक समंस एवं 60 से अधिक जमानती वारंट किये तमिल,,,

 

मुंगेली : पुलिस द्वारा विशेष वारंट तामिली अभियान,चलाकर जिलेे के समस्त थाना चौकी क्षेत्रों में समंस एवं वारंट तामिली किया जा रहा है, विगत दो दिनों में 206 समंस एवं 64 जमानती वारंट तामील किये गए है,

जिला पुलिस मुंगेली द्वारा विभिन्न न्यायालयों से प्राप्त समंस, वारंटो को तामिल करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के समस्त थाना/चौकी द्वारा समंस एवं जमानती वारंट को तामिल कराया जा रहा है। विगत 02 दिनों में जिले में 206 समंस एवं 64 जमानती वारंट की तामिली कराई गई है। जिसमें थाना मुंगेली द्वारा 15 समंस एवं 05 जमानती वारंट, थाना लोरमी द्वारा 15 समंस एवं 04 जमानती वारंट, थाना लालपुर द्वारा 15 समंस एवं 05 जमानती वारंट, थाना फास्टरपुर द्वारा 118 समंस एवं 22 जमानती वारंट, थाना सरगांव द्वारा 11 समंस एवं 24 जमानती वारंट, थाना जरहागांव द्वारा 01 जमानती वारंट, चौकी चिल्फी द्वारा 22 समंस एवं 03 जमानती वारंट, चौकी खुड़िया द्वारा 10 समंस तामिल कराया गया है।

छत्तीसगढ़ के इस जिले की पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए चला रही विशेष अभियान,स्कूल-कॉलेज ग्राम पंचायतों में जाकर अभिव्यक्ति ऐप सहित,गुड टच बैड टच सहित कानूनो एवं अधिकारों के संबंध में किया गया जागरूक,,पढ़िए विस्तार से,,,

रूरल पुलिसिंग : छत्तीसगढ़ झारखंड सीमा पर असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए जशपुर पुलिस के विश्वास अभियान के तहत जन चौपाल का हुआ आयोजन,दोनों ही राज्यों की पुलिस सहित करीब 10 गांव के लोग हुए शामिल,देखिये पुलिस कप्तान ने क्या कहा,,,

Breaking news : दो नाबालिक लड़कियों को मुंगेली पुलिस ने सकुशल किया बरामद, दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, एक को मुंगेली से तो दूसरे आरोपी को पुलिस ने रायपुर से किया गिरफ्तार,महिला संबंधी अपराध में मुंगेली पुलिस द्वारा की जा रही त्वरित कार्यवाही,,,

 

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal