मुंगेली : पुलिस द्वारा विशेष वारंट तामिली अभियान,चलाकर जिलेे के समस्त थाना चौकी क्षेत्रों में समंस एवं वारंट तामिली किया जा रहा है, विगत दो दिनों में 206 समंस एवं 64 जमानती वारंट तामील किये गए है,
जिला पुलिस मुंगेली द्वारा विभिन्न न्यायालयों से प्राप्त समंस, वारंटो को तामिल करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के समस्त थाना/चौकी द्वारा समंस एवं जमानती वारंट को तामिल कराया जा रहा है। विगत 02 दिनों में जिले में 206 समंस एवं 64 जमानती वारंट की तामिली कराई गई है। जिसमें थाना मुंगेली द्वारा 15 समंस एवं 05 जमानती वारंट, थाना लोरमी द्वारा 15 समंस एवं 04 जमानती वारंट, थाना लालपुर द्वारा 15 समंस एवं 05 जमानती वारंट, थाना फास्टरपुर द्वारा 118 समंस एवं 22 जमानती वारंट, थाना सरगांव द्वारा 11 समंस एवं 24 जमानती वारंट, थाना जरहागांव द्वारा 01 जमानती वारंट, चौकी चिल्फी द्वारा 22 समंस एवं 03 जमानती वारंट, चौकी खुड़िया द्वारा 10 समंस तामिल कराया गया है।