जशपुर द प्राइम न्यूज़ : जशपुर जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल के द्वारा हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा 2021 22 में प्रवीण सूची में आने वाली पांच छात्राओं से मुलाकात की और अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हाईस्कूल परीक्षा 2021-22 कक्षा 10 वीं में जिले में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले 5 छात्राओं में कु. सौम्या यादव 97.83 प्रतिशत (चौथा स्थान), -कु. साक्षी सिंह कुशवाहा 97.83 प्रतिशत (चौथा स्थान), कु. अनिशा एक्का 97.00 प्रतिशत (नौवा स्थान), कु. विभारानी यादव 96.83 प्रतिशत (दसवां स्थान),कु. प्रियांशु पाठक 96.83 प्रतिशत (दसवां स्थान) प्राप्त करने वाले को पुलिस अधीक्षक जशपुर राजेश अग्रवाल ने सम्मानित किया गया, इसके साथ ही छात्राओं से चर्चा कर उन्हें बधाई देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी, पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र एवं पेन, डायरी देकर सम्मानित भी किया,
इसअवसर पर रक्षित निरीक्षक विमलेश कुमार देवांगन, स्टेनो रामानंद बहिदार एवं छात्राओं के परिजन उपस्थित थे।