ताजा खबरें

फिर स्कूल में टूटा कोरोना का कहर,एक छात्रा मिली कोरोना पॉजिटिव,स्कूल हुआ लॉक डाउन

रायपुर, द प्राइम न्यूज नेटवर्क। कोरोना की तीसरी लहर के बीच के बीच प्रदेश में संचालित हो रहे स्कूलों में कोरोना का कहर टूटने का सिलसिला जारी है। इसकी ताजा कड़ी में छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के बाग बाहरा तहसील सुखरीड़बरी हायर सेकेंडरी स्कूल की एक छात्रा के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार बुधवार को सर्दी खांसी से पीड़ित कक्षा 12 वी की यह छात्रा स्कूल पहुँची थी। लक्षण के आधार पर किए गए रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जाने पर परिणाम पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद स्कूल के सभी 102 बच्चों का कोरोना टेस्ट कराया गया है। शिक्षा विभाग ने आगामी आदेश तक इस स्कूल को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal