जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया है. सुरक्षाबलों ने इनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है. पुलिस ने कहा कि नैना भटपोरा गांव में हथियारों और गोला-बारूद की डिलीवरी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स की एक टीम को विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर तैनात किया गया था.
शक होने पर स्कूटी सवार दो संदिग्धों को रोका गया, इनके पास बैग भी था. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आतंकी सहयोगियों की पहचान शौकत अहमद डिगू और उसके नाबालिग चचेरे भाई के रूप में हुई है।
पूछताछ पर शौकत अहमद ने खुलासा किया कि वह उसी गांव के जेल में बंद ओजीडब्ल्यू फिरदौस अहमद भट के संपर्क में था. उसके पास से बरामद हथियार और गोला-बारूद पुलिस और सुरक्षा बलों पर हमले करने के लिए था. पुलिस ने कहा, बरामदगी में 25 चाइनीज ग्रेनेड, एक पिस्टल, पिस्टल की दो मैगजीन, पिस्टल की 230 गोलियां, 10 एके मैगजीन और 300 एके की गोलियां शामिल हैं.
क्या है (OGW)
ओजीडब्ल्यू (Over Ground Worker) वो लोग हैं जो आतंकवादियों को हथियार, कैश और अन्य सामान उपलब्ध कराते हैं साथ ही उन्हें छिपाने और अभियान के लिए जगह भी मुहैया कराते हैं. ये लोग आतंकियों को गुप्त गतिविधियों को चलाने में मदद करते हैं. ओजीडब्ल्यू शब्द का इस्तेमाल हमेशा से सुरक्षा बलों द्वारा किया जाता रहा है. ओजीडब्ल्यू आतंकवादी हमलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।