ताजा खबरें

Breaking Jashpur : पुलिस अधीक्षक ने ली जिले के नवीन लाइसेंस धारी पटाखा व्यापारियों की बैठक, सुरक्षा एवं दुर्घटना से बचाव हेतु दिए आवश्यक दिशा-निर्देश, शासन द्वारा जारी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए पटाखों का भण्डारण एवं विक्रय करने के निर्देश। नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई,

जशपुर द प्राइम न्यूज नेटवर्क : जशपुर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने आने वाले त्योहारों के दौरान पटाखा की बिक्री सहित दुकान लगाने को लेकर जिले के लाइसेंस धारी पटाखा व्यापारियों की बैठक ली एवं सुरक्षा मानकों एवं शासन द्वारा दिए गए गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बैठक कक्ष में जिले के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्र के नवीन पटाखा लायसेंसियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित पटाखा लायसेसियों को पटाखा भण्डारण एवं विक्रय के संबंध में पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये,

Breaking Jashpur : चलती ट्रकों से फिल्मी स्टाइल में सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद,

जीसमें पटाखों का भण्डारण घनी आबादी वाले स्थानों पर पटाखों का भण्डारण एवं विक्रय/प्रदर्षन नहीं करेंगे। भीड़-भाड़ वाले जगहों से दूर खुले स्थान में भण्डारण एवं विक्रय करने, पानी एवं फायर फाईटर उपलब्ध होने, बच्चों को विस्फोटक सामग्रियों से दूर रखने, शासन द्वारा जारी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए सुरक्षा संबंधी संपूर्ण इंतजाम करने आदि दिशा-निर्देश दिये गये।

Breaking Jashpur : चलती ट्रकों से फिल्मी स्टाइल में सामान चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपियों के पास से चोरी का सामान भी बरामद,

सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने पर लायसेंसी के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। प्रतिभा पाण्डेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा भी नवीन पटाखा लायसेंसियों को सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए पटाखों का भण्डारण एवं विक्रय करने निर्देशित किया गया।

Breaking Jashpur : मोबाइल लुटेरा गिरफ्तार,  मोबाइल लूट कर पैसा की मांग कर रहा था आरोपी, साइबर सेल ने कुछ इस तरह धर दबोचा आरोपी को।।।

 

उक्त बैठक में मोनू शर्मा-कोतबा, रित्विक जैन-बगीचा, विनोद कुमार शर्मा-पण्डरीपानी(फरसाबहार), नीरज गुप्ता-पत्थलगांव, प्रदीप सिंह ठाकुर-पत्थलगांव, संजय तिवारी-पत्थलगांव, हरकेष अग्रवाल-लुड़ेग, नीलेष कुमार गुप्ता-सन्ना, राजकुमार गुप्ता-सन्ना, रविप्रकाश भगत-जशपुर, आषीष गुप्ता-जशपुर, यासिम अंसारी-नारायणपुर, अजय सूर्यवंषी-बगीचा सहित अन्य नवीन पटाखा लायसेंसी एवं  प्रतिभा पाण्डेय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर,  मनबहाल सिंह भगत प्रभारी जिला विषेष शाखा जशपुर उपस्थित रहे।

Breaking Jashpur : नाबालिग से दुष्कर्म, पत्नी बनाने का झांसा देकर पहले तो भगा ले गया और फिर दुष्कर्म की घटना को दिया अंजाम, आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, पढ़िए पूरा मामला …….

 

Rashifal