ताजा खबरें

CRIME NEWS :  मोबाईल दुकान से नगदी रकम एवं मोबाईल की चोरी करने वाले दूसरे आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से पुलिस ने चोरी का मोबाईल एवं नगदी रकम की जप्त,

 

जशपुर : जिले की कोतबा चौकी पुलिस ने मोबाइल दुकान में नगदी रकम एवं मोबाइल चोरी करने वाले दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वहीं प्रकरण का अन्य आरोपी मुकेष कुमार पटेल को पूर्व में पुलिस ने गिरफ्तार कर जैल भेज दिया है,
साथ ही प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की लगातार पता-तलाश जारी।

Big Breaking News : सराफा व्यापारी के यहाँ हुई लाखों की चोरी का मुंगेली पुलिस ने किया खुलासा, वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी को चकरभाटा से किया गिरफ्तार, चोरी के सोने चांदी के जेवरात बरामद करने पुलिस ऐसे मिली सफलता,पढ़िए पूरी खबर,,,

घटना के सम्बंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राहुल अग्रवाल ने दिनांक 17.07.2022 को चौकी कोतबा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका मेन रोड कोतबा में मोबाईल दुकान स्थित है, उक्त दुकान में बीती रात्रि में अज्ञात आरोपियों ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेशकर दुकान में रखे 04 नग रेडमी एवं जियो कंपनी का मोबाईल एवं 45 हजार रू. नगदी रकम को चोरी कर ले गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 380 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान पता-तलाश करते हुये आरोपी मुकेश कुमार पटेल उम्र 40 साल निवासी पाकरगांव थाना लैलुंगा जिला रायगढ़ को दिनांक 04.10.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, अन्य फरार आरोपियों की लगातार पता-तलाश की जा रही है।

अच्छी खबर : पुलिस द्वारा किया जा रहा ‘अभिव्यक्ति एप’’ का प्रचार-प्रसार, मुंगेली जिले के थाना चौकी क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों कॉलेजों, ग्राम पंचायतों, आंगनबाड़ी केन्द्रो, दुर्गा पण्डालों, में दी जा रही है महिलाओं बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ की जानकारी

प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर उक्त चोरी की घटना में संलिप्त फरार आरोपी मुनमुन भगत के निवास में दबिश देकर उसे अभिरक्षा में चौकी लाया गया, पूछताछ में आरोपी ने अन्य अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया, आरोपी को चोरी किया हुआ मोबाईल में से इसे बंटवारा में 01 नग मोबाईल एवं नगदी रकम 10 हजार रू. मिला, जिसमें से 07 हजार रू. को यह खाने-पीने में खर्च कर देना बताया। आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ 01 नग मोबाईल एवं 03 हजार रू. नगद एवं घटना में प्रयुक्त औजार छैनी 02 नग मिलने पर जप्त किया गया। आरोपी मुनमुन भगत उम्र 22 साल निवासी लैलुंगा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 07.10.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

CG Crime : अपहरण के मामले का खुलासा, अलग अलग मामलों में तीन नाबालिग बालिकाओ को दस्त्याबी करने में मुंगेली पुलिस को मिली सफलता, 1 नाबालिग को दमन द्वीप, तो दूसरी को रायपुर के उरला क्षेत्र,ओर तीसरी को बिलासपुर से किया बरामद,,,

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में स.उ.नि. टी.आर. सारथी, प्र.आर. रामानुजम पाण्डेय, प्र.आर. राजनाथ भगत, आर. फ्रांसिस बेक एवं लैलुंगा थाना स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal