जशपुर : जिले की कोतबा चौकी पुलिस ने मोबाइल दुकान में नगदी रकम एवं मोबाइल चोरी करने वाले दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है वहीं प्रकरण का अन्य आरोपी मुकेष कुमार पटेल को पूर्व में पुलिस ने गिरफ्तार कर जैल भेज दिया है,
साथ ही प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों की लगातार पता-तलाश जारी।
घटना के सम्बंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राहुल अग्रवाल ने दिनांक 17.07.2022 को चौकी कोतबा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका मेन रोड कोतबा में मोबाईल दुकान स्थित है, उक्त दुकान में बीती रात्रि में अज्ञात आरोपियों ने ताला तोड़कर अंदर प्रवेशकर दुकान में रखे 04 नग रेडमी एवं जियो कंपनी का मोबाईल एवं 45 हजार रू. नगदी रकम को चोरी कर ले गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 457, 380 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान पता-तलाश करते हुये आरोपी मुकेश कुमार पटेल उम्र 40 साल निवासी पाकरगांव थाना लैलुंगा जिला रायगढ़ को दिनांक 04.10.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है, अन्य फरार आरोपियों की लगातार पता-तलाश की जा रही है।
प्रकरण की विवेचना दौरान मुखबीर सूचना पर उक्त चोरी की घटना में संलिप्त फरार आरोपी मुनमुन भगत के निवास में दबिश देकर उसे अभिरक्षा में चौकी लाया गया, पूछताछ में आरोपी ने अन्य अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त घटना को घटित करना स्वीकार किया, आरोपी को चोरी किया हुआ मोबाईल में से इसे बंटवारा में 01 नग मोबाईल एवं नगदी रकम 10 हजार रू. मिला, जिसमें से 07 हजार रू. को यह खाने-पीने में खर्च कर देना बताया। आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ 01 नग मोबाईल एवं 03 हजार रू. नगद एवं घटना में प्रयुक्त औजार छैनी 02 नग मिलने पर जप्त किया गया। आरोपी मुनमुन भगत उम्र 22 साल निवासी लैलुंगा के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे दिनांक 07.10.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में स.उ.नि. टी.आर. सारथी, प्र.आर. रामानुजम पाण्डेय, प्र.आर. राजनाथ भगत, आर. फ्रांसिस बेक एवं लैलुंगा थाना स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
–