ताजा खबरें

CRIME NEWS : नाबालिग बालिका से दुष्कर्म, आरोपी ने बहला-फुसलाकर अपने घर में ले जाकर दुष्कर्म की घटना को दिया था अंजाम,,,,,

जशपुर द प्राइम न्यूज़ नेटवर्क : जिले की नारायणपुर पुलिस ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है,आरोपी ने 17 साल की नाबालिग को बहला कर घर ले गया और दुष्कर्म की घटना को आजमा दिया था, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाबालिग को बरामद कर लिया है,

Breaking Jashpur : पुलिस विभाग में तबादला, सहायक उप निरीक्षकों का पुलिस कप्तान ने किया तबादला, पढ़िए लिस्ट….

पुलिस हवाले से मिली मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के 45 वर्षीय प्रार्थी ने 17अप्रैल को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 9 अप्रैल की रात्रि लगभग 11 बजे उसकी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की बिना किसी को बताये घर से कहीं चली गई, कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर कहीं ले गया है। पीड़ित प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपहरण को धारा 363 भा.द.वि. के तहत् मामला दर्ज कर जांच शुरू की,

अभिव्यक्ति एप में आई दुष्कर्म की शिकायत आरोपी को पुलिस ने पटना से किया गिरफ्तार, नाबालिग की अश्लील वीडियो बनाकर कर रहा था ब्लैकमैल,अभिव्यक्ति एप में जशपुर अव्वल,,,,,

पुलिस ने महिला संबंधी अपराध होने पर गंभीरता से लेते हुए पता-तलाष कर 18 अप्रेल को आरोपी रोशन किण्डो के कब्जे से उसके घर से नाबालिग अपहृता को बरामद कर थाना लाया गया।जहाँ अपहृता ने महिला अधिकारी को अपने ब्यानमे बताया कि 9 अप्रेल आरोपी को बहला-फुसलाकर अपने घर में ले जाकर दुष्कर्म किया था,

Breaking jashpur : अंधे कत्ल की गुत्थी का पर्दाफाश, जादू टोने के शक पर की थी महिला की हत्या, आरोपी की पत्नी और बेटी की तबीयत खराब होने पर करता था जादू टोने का शक, पढ़िए पूरी मर्डर मिस्ट्री,,,

मामले में आरोपी रोशन किण्डो उम्र 22 साल निवासी डुमरटोली बेलरिया धारा 363, 366, 376 (2)(एन) भा.द.वि. 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।विवेचना कार्यवाही, अपहृता बालिका के बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी नारायणपुर निरीक्षक जे.के. जांगड़े, म.प्र.आर. गायत्री बघेल, म.आर. अर्चना किरण तिग्गा, आर. सालदान तिग्गा, आर. रीझन राम भगत, आर. पूरन पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

VIDEO : गौ हत्या के विरोध में सड़क में उतरे सैकड़ों पदयात्री,धर्मसभा में उठी गौ माता को राज्य माता का दर्जा देने की मांग,आचार्य राकेश ने अल्प संख्यकों को दी बहुसंख्यकों के आस्था व विश्वास का सम्मान करने की नसीहत,वहीँ कुमार विजय आदित्य सिंह जूदेव कि दो टुक,,,,

Rashifal